गया नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान तीर्थ यात्रियों से लिया फीडबैक।

2 Min Read
- विज्ञापन-

सभी ने कहा व्यवस्था अच्छी,नहीं हो रही है किसी भी प्रकार के परेशानी 

- Advertisement -
Ad image

                  राजेश मिश्रा

गया।भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा सोमवार को मेला क्षेत्र के देव घाट, बैतरणी तालाब एवं अक्षय वट का निरीक्षण किया गया, रबर डैम पुल से सीता पथ के संपूर्ण पथों, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया।देवघाट के निरीक्षण में सफाई संतोषजनक पाई गई। सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही थी।फल्गु नदी में पानी आ जाने से झाग आ गया था जिसे सफाई कर्मियों द्वारा एसडीआरएफ के सहयोग से हटाया गया था एवं लगातार हटाया जा रहा है,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निर्देश दिया गया की एसडीआरएफ के सहयोग से जाल के द्वारा नियमित झाग हटवाएं।देवघाट पर नगर निगम द्वारा लगाए गए पंशाला का भी निरीक्षण किया गया। पंशाला में पानी की अच्छी व्यवस्था कराई गई है, जिसका तीर्थयात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा मंदिर के बाहर लगाए गए टेंट का निरीक्षण किया गया। उक्त टेंट में बच्चे, बूढ़े सभी कूलर की हवा में आराम कर रहे थे, छोटे बच्चे हवा में सो रहे थे, सभी अपनी थकान मिटा रहे थे। तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अच्छी व्यवस्था है, सफाई भी अच्छी है।बैतरणी तालाब का निरीक्षण किया गया। सफाई अच्छी पाई गई, aerator चलाया जा रहा था जिससे पानी साफ हो गई थी, aerator चलने से हल्का पानी की फुहार तीर्थयात्रियों को पड़ रहा था जिससे उन्हें पिंड करने में थकान नहीं हो रहा था एवं उन्हें अच्छा लग रहा था,

सफाई सुपरवाइजर को लगातार ध्यान देते रहने एवं अच्छी तरह से सफाई कराए जाते रहने का निर्देश दिया गया। अक्षय वट के निरीक्षण के क्रम में सफाई अच्छी पाई गई। भिड़ अधिक थी। निर्देश दिया गया कि लगातार पिंड सामग्रियों को हटाते रहें और लगातार सफाई कराएं ताकि वर्षा आने पर जल जमाव नही हो।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page