गया नगर आयुक्त ने देव घाट पर तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक सभी ने कहां कार्य सराहनीय।

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा

गया।जिले में अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा शनिवार को मेला क्षेत्र के मुख्य पथों के चांद चौरा,अहिल्याबाई रोड, विष्णुपद से मसान घाट से गजाधर घाट, देव घाट, संगत घाट, रबर डैम पुल से सीता पथ के संपूर्ण पथों, सीताकुंड आदि का निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के समय उप नगर आयुक्त, शशिभूषण मिश्र, आसिफ सेराज, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी सफाई एवं दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

देव घाट की सफाई संतोषजनक पाई गई। सभी शौचालयों की सफाई और अच्छी तरह से कराने का निर्देश दिया गया। देव घाट पर तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया गया, उनके द्वारा नगर निगम एवं जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की गई।रबर डैम से सीता पथ का निरीक्षण किया गया।सफाई संतोषजनक पाई गई।सीता पथ में नगर निगम द्वारा लगाए गए पंशाला कार्यरत पाया गया। जाल से सफाई करते हुए पाया गया।एंटी प्लास्टिक स्क्वायड टीम द्वारा दुकानदारों से प्लास्टिक के उपयोग पर फाइन लेने का निर्देश दिया गया।मंदिर के अंदर एवं लक्ष्मी उद्यान का भी निरीक्षण किया गया। मंदिर में फिसलन नही हो, इसके लिए रगड़कर एवं पानी से धोकर सफाई कराने, पिंड सामग्रियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया। वॉलंटियर्स को हमेशा उपस्थित रखने का भी निर्देश दिया गया।नगर आयुक्त द्वारा रामशिला एवं रामकुण्ड का भी निरीक्षण किया गया।

रामशिला एवं रामकुण्ड की सफाई अच्छी पाई गई। रामकुंड में aerator कार्य कर रहा था। कुंड का पानी साफ हुआ है। निरीक्षण के समय वार्ड नं 04 एवं 05 के पार्षद भी उपस्थित थे, उनके द्वारा बताया गया कि रामकुंड का पानी कभी इतना साफ नहीं हुआ था, इस बार पानी ठीक हुआ है, नागरिकों से फीडबैक लिया गया, उनके द्वारा नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों को अच्छा बताया गया। रामशिला वेदी की सफाई भी अच्छी पाई गई।रामकुंड पर पेड़ गिर गया था जिसे हटाकर रातों रात नगर निगम द्वारा टूटे हुए नाली एवं स्लैब की मरमति कराकर पैवर ब्लॉक लगाया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page