गया नगर आयुक्त ने अक्षयवट जोन में निरीक्षण के क्रम में जलापूर्ति लीकेज पाइप क़ो जल्द दुरुस्त करने का दिए निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया।जिले अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र के अक्षयवट के पास जलापूर्ति पाइप में लीकेज हो जाने के कारण सिंगरा स्थान में नए टंकी में पानी आपूर्ति बंद हो जाने के कारण कुछ भाग में नागरिकों को जलापूर्ति बंद हो गई। निरीक्षण के समय बुडको के कार्यपालक अभियंता एवं उनका पूरा टीम स्थल पर मौजूद थे।

कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि उनकी टीम के द्वारा दो दिनों के अंदर लीकेज ठीक कर जलापूर्ति चालू कर दी जाएगी।निर्देश दिया गया की वर्तमान में मेला चल रहा है अतः अनुमंडल पदाधिकारी , सदर एवं ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर दो दिनों के अंदर मरमति का कार्य पूर्ण करें एवं नागरिकों को जलापूर्ति सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। कार्यपालक अभियंता जल पर्षद को निर्देश दिया गया कि जिन स्थानों पर जलापूर्ति बाधित है, वहां टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करें।अक्षय वट वेदी एवं रुक्मिणी तालाब का भी निरीक्षण किया गया, रुक्मिणी तालाब पर सफाई ठीक पाई गई, अक्षय वट वेदी पर भिड़ को देखते हुए टीम बढ़ाकर सुपरवाइजर को और अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।देवघाट एवं सूर्यकुण्ड के निरीक्षण के क्रम में सूर्यकुण्ड में मछलियों के मरने की शिकायत प्राप्त हुई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला मत्स्य पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। नगर निगम द्वारा मरे हुए मछलियों को हटवाया गया। सूर्यकुण्ड में गंदे पानी को निकालकर साफ पानी भरा जा रहा है।सीताकुंड के निरीक्षण के क्रम में वेदी एवं पार्क में बढ़ रहे भिड़ को देखते हुए सफाई टीम बढ़ाकर एवं सुपरवाइजर को मुस्तैद होकर लगातार वेदी एवं पार्क तथा घाट एवं सीढ़ियों की सफाई सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page