आम नागरिकों की जरूरत का रखा जाएगा ध्यान
गया शहर समेत जिले के 162 गांव का बनेगा मास्टर प्लान ,आम नागरिकों की जरूरत का रखा जाएगा ध्यान । गुरुवार को नगर आयुक्त गया नगर निगम, श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से की अध्यक्षता में गया आयोजना क्षेत्र के GIS-Master Plan निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा चयनित एजेंसी स्टेसीलाइट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के साथ बैठक की गई ।
बैठक में गया आयोजना क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं ,यथा जाम की समस्या ,पेयजल, गया नगर के आसपास क्षेत्र का सामग्र विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। गया आयोजना क्षेत्र के विकास हेतु Urban growth center का निर्माण किया जाएगा।
मास्टर प्लान के तहत आयोजना क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर आयुक्त महोदया सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गया आयोजना क्षेत्र के द्वारा एजेंसी से एक कलबद्ध एवं चरणबद्ध प्रतिवेदन एवं अब तक किए गए कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई।
गया आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान हेतु सुश्री अंकित सहायक टाउन प्लानर पर्यवेक्षक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया एवं श्री आसिफ सिराज नगर प्रबंधक वरीय प्रभार में रहेंगे। नगर आयुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि गया आयोजना क्षेत्र का विकास गया की आम जनता के लिए Ease of living सूचकांक में प्रगति आएगी।
गया नगर निगम का मास्टर प्लान अमृत योजना के दिशा निर्देश एवं नीति आयोग की आधुनिक शहरी विकास तकनीकियो को ध्यान में रखकर कर किया जाएगा।
नगर आयुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही गया आयोजना क्षेत्र के विकास से संबंधित सभी विभागों के साथ एक बैठक आहूत की जाएगी।