गया नगर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न स्थलों पर की गई पनशाला की व्यवस्था अत्यधिक गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में गर्म हवाएं एवं लू से बचने के लिए नगर आयुक्त नगर निगम गया श्रीमति अभिलाष शर्मा भा.प्र.से. के द्वारा गया नगर निगम के विभिन्न स्थलों पर पनशाला अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया ।

- Advertisement -
Ad image

नगर निगम के निम्न स्थलों पर पनशाला का अधिष्ठापन किया जाएगा। गांधी मैदान रैन बसेरा ,1 गांधी मैदान रेन बसेरा 4, राय काशीनाथ मोड, समाहरणालय के सामने, पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड के समीप, आजाद पार्क, टावर चौक, नई गोदाम पंप हाउस के निकट ,गया जंक्शन के निकट ,सरकारी बस स्टैंड

,गया कॉलेज, गया क्लब ,मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के नजदीक, चंद चौरा, बाईपास ,सिकरिया मोड़ खालिस पार्क आदि स्थलों पर पनशाला का संचालन किया जाएगा। रेन बसेरा गांधी मैदान संख्या 1 एवं रेन बसेरा गांधी मैदान संख्या 4 में आज से ही पनशाला का संचालन किया जा रहा है। पनशाला में शुद्ध पेयजल के अतिरिक्त o.r.s की भी व्यवस्था रहेगी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही साथ कुछ स्थलों पर कूलर एवं बेड की भी व्यवस्था की जाएगी। गर्म हवाएं एवं लू से बचने हेतु नगर आयुक्त ,गया नगर निगम के द्वारा आम जनों से आपदा विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने एवं निम्न उपाय करने की अपील की गई – जितनी बार हो सके पानी पियें, सफर के दौरान पानी हमेशा साथ रखें,

Each निकलते समय हल्के रंग का सूती कपड़ा एवं ढीले ढाले कपड़े पहने, टोपी गमछा एवं जूता चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकले, अधिक पानी वाले फलों का सेवन करें ,अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना तथा खस को शामिल करें ।घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक चीनी का घोल , छाछ, नींबू पानी ,आम पन्ना आदि का नियमित सेवन करें तथा जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकले।

Share this Article

You cannot copy content of this page