गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने साफ सफाई का किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश  

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में गुरुवार को  श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे नाला/नाली सफाई का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बॉटम, रामसागर पूर्वी के नाला , मनसर्वा नाला, भुसुंडा नाला में चल रहे सफाई कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

बॉटम नाला में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया की और अधिक मजदूर लगाकर सफाई कार्य जल्द पूरा कराएं ।

मनसरवा नाला की सफाई के निरीक्षण के क्रम में और अधिक मिट्टी कटवाने की आवश्यकता पाई गई अतः दो शिफ्ट में और अधिक मजदूर एवं मशीन लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिया गया। नाला का अतिक्रमण भी किया गया है अतः नगर प्रबंधक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

भुशुंडा नाला के निरीक्षण में और मजदूर लगाने एवम मशीन से अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

यह भी निर्देश दिया गया कि प्रथम पाली में सक्शन मशीन से एवं द्वितीय पाली में डी सिल्टिंग मशीन से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। दिन में सफाई कराए जाने के क्रम सड़क जाम हो सकती अतः वैसे जगहों पर रात्रि में मशीन से सफाई कराएं।

निरीक्षण के क्रम निर्देश दिया गया कि

नाला/नाली की सफाई का वार्डवार नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने हेतु तीन जोनल पदाधिकारियों उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा लगातार निरीक्षण करें तथा प्रतिवेदित करें।

निरीक्षण के समय नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी सफाई,सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं सफाई पर्यवेक्षक मौजूद थे।

सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को मिशन मोड में कार्य करने एवं मई माह तक अधिकतम कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page