गांधी मैदान के सभी एंट्री गेट तथा पूरे मैदान में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
राजेश मिश्रा
गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र .से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा शनिवार को गांधी मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया। रावण वध कार्यक्रम के लिए निकलने वाले 09 गेटों का भी स्थल निरीक्षण किया गया।गेटों के आसपास उभर आए गड्ढे को तुरंत भरवाने का निर्देश दिया गया। पितृपक्ष मेला के अवसर पर लगाए गए टेंट सिटी को हटाने के बाद वहां पर उभर आए गड्ढे एवं मैदान के अन्य भाग में जो गढ्ढा उभर आया है जिसको तत्काल समतल कराने का निर्देश दिया गया ।
पूरे गांधी मैदान की अच्छी तरह से साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में गांधी मैदान की सफाई कराई जा रही थी एवं झाड़ू लगाए जा रहे थे ।रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर गांधी मैदान के सभी एंट्री गेट एवं पूरे गांधी मैदान में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहायक अभियंता एवं चंद्र मोहन वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे एवं चंद्र मोहन वार्ड निरीक्षक उपस्थित थे।