गया में पटाखा दुकान बाल कृष्णा लाल गुप्ता धामिटोला को किया गया सील 

1 Min Read
- विज्ञापन-

                        राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया। जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से गया शहरी क्षेत्र के बड़े पटाखा विक्रेता प्रतिष्ठान का औचक जांच किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी में सख्त निर्देश दिया कि जो लाइसेंस धारी पटाका विक्रेता है वह पूरे प्रोटोकॉल एवं एक्ट का पालन करें।

आम जनों को कोई समस्या नहीं हो आम जनों के हित में जो भी प्रिकॉशन है उसे पूरी अच्छे तरीके से पालन करें। फायर सेफ्टी के सभी व्यवस्था यथा बालू एवं फायर instrugation मशीन, पानी सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जांच कर दौरान बिना लाइसेंस का एक पटाखा दुकान जो बाल कृषणा लाल गुप्ता, धामिटोला को सील किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि यदि कहीं अवैध पटाखा का बिक्री एवं निर्माण की सूचना जैसे ही मिलेगी तुरंत छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धड़ पकड़ अभियान यह लगातार चलता रहेगा।इस अवसर पर रेवेन्यू ऑफिसर नगर, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बिजली एवं कोतवाली थाना अध्यक्ष मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page