गया में डेंगू के रोकथाम के लिए विशेष फॉगिंग अभियान के छठवें दिन चार वार्डों में हुआ फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव

2 Min Read
- विज्ञापन-

जगह-जगह लोगों ने मेयर-डिप्टी मेयर व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य सहित निगम कर्मियों को किया सम्मानित

- Advertisement -
Ad image

गया। गया नगर निगम लगातार शहरवासियों को डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम का विशेष अभियान के छठवें दिन चार वार्डों में आधुनिक मशीन सहित दर्जनों वाहनो के द्वारा फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया है। इसअभियान वार्ड संख्या 43, 44, 45 एवं 46 में चलाया गया है। गोदावरी रोड शुरू हुआ अभियान मंगलागौरी रोड, माड़नपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग की गई। वहीं जगह-जगह स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ विशेष अभियान में शामिल मेयर-डिप्टी मेयर, स्टैडिंग कमेटी के मेम्बर, पार्षद व निगमकर्मियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत भी किया गया है।

इस मौके पर मेयर ने कहा कि कोरोना की तरह अभियान जारी है। जबतक डेंगू के आंकड़े शून्य नहीं होगा, तबतक अभियान जारी रहेगा। निगम परिवार शहरवासियों के सुरक्षा में पूरी गंभीर है। इस मौके पर स्टैडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं। उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। फॉगिंग का धुआं डेंगू मच्छर को पूरी तरह सफाया कर देगा। इसलिए इसकी खात्मा के लिए आधुनिक मशीनों सहित दर्जनों फॉगिंग गाड़ियों से फॉगिंग किया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हम सड़क पर इसलिए ताकि शहरवासियों की सुरक्षा कर सकें। अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमौके पर पार्षद विनोद यादव, संगीता देवी, प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, साकेत कुमार उर्फ भगत सिंह,नवीन बिहारी, बिपिन कुमार, राजेश सहाय, मुकेश वर्मा, अशोक कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, विभूति भूषण, राकेश कुमार सिन्हा, विद्या भूषण, आशुतोष कुमार, आशीष चंदन सहित अन्य मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page