गया में 5300 नव नियुक्त शिक्षकों को किया गया नियुक्ति पत्र वितरण

5 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जिले में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला इसराईल मंसूरी के हाथों से 1755 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित गया है। जिममें डोभी प्रखंड के 167, परैया प्रखंड के 206, मानपुर प्रखंड के एक, गुरारू 184, खिजर सराय 200, मोहरा 145, अतरी 144, टंनकुपा 176, फतेहपुर 70, बेलागंज 319 एवं बोधगया 143 नव नियुक्त शिक्षक शामिल थे।

- Advertisement -
Ad image

नव नियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण के पूर्व पटना गांधी मैदान में मुख्यमंत्री  के हाथों से बिहार राज्य के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को आगत अतिथियों के साथ-साथ सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने सुना है। प्रभारी मंत्री गया जिला ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाबोधि संस्कृत केंद्र बोधगया के प्रांगण से हम सभी ने पटना के गांधी मैदान से आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उस ऐतिहासिक क्षण को सुनने एवं देखने का काम किया है।

25000 नव नियुक्त शिक्षकों को पटना में माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय उपमुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्रीगणों के हाथों से नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है और आज तमाम गयावासी जो नवनियुक्त शिक्षक हैं, उन्हें काफी शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दिया है। उन्होंने ईश्वर से कामना किया कि आप दीर्घायु रहे और जो सेवा करने का मौका दिया गया है उसे निश्चित तौर पर पूरी ईमानदारी के साथ राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में भागीदारी बने। इस कार्यक्रम में उपस्थित सांसद विजय कुमार, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ प्रेम कुमार, माननीय विधायक गुरुआ, माननीय विधायक बाराचट्टी, माननीय विधायक शेरघाटी, जिला पदाधिकारी गया, उप विकास आयुक्त सहित सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ता गण एवं इस प्रांगण में आए हुए सभी शिक्षक गण को काफी धन्यवाद दिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बेरोजगारों को लगातार रोजगार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जब-जब समाज में सकारात्मक चीज होगी उस समाज की बहुत सारी बुराइयां खत्म होगी। लगभग 60 दिनों के अंदर इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करा कर नियुक्ति पत्र वितरण करवाने का कार्य बिहार सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में लगभग चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया है आगे भी रोजगार देने का कार्य किया जाएगा।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने बीपीएससी से चयनित सभी नव नियुक्त अध्यापको काफी शुभकामनाएं दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम में माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला, माननीय सांसद गया, माननीय नगर विधायक, माननीय विधायक बाराचट्टी, माननीय विधायक शेरघाटी, माननीय विधायक गुरुआ, 20 सूत्री के सदस्य गण, विभिन्न राजनीतिक दलों के माननीय जनप्रतिनिधि गण का जिला पदाधिकारी ने हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के प्रक्रिया को काफी सरल और काफी कम समय में पूर्ण कराकर आप सभी को बिहार सरकार ने नियुक्ति पत्र वितरण किया है। दुर्गा पूजा के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा तेजी से पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग कराने का कार्य किया गया ताकि दीपावली के पहले सभी नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

अपने क्षमता एवं प्रतिभा से यहां तक आप सभी पहुंचे हैं, आप बिहार का एवं गया जिला का नाम और रोशन करें। गया जिले में 6 अलग-अलग स्थान पर कुल 5300 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी नवनियुक्त शिक्षक बिहार का निर्माण देश का निर्माण में पूरी सहभागिता बने।कार्यक्रम के पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। इसके पश्चात माननीय सांसद गया को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका हार्दिक स्वागत किया।

इसके उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा नगर विधायक, विधायक गुरुआ, विधायक बाराचट्टी, विधायक शेरघाटी को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह उनका स्वागत किया । इसके पश्चात आगत अतिथियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देखकर हार्दिक स्वागत किया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page