छात्रों-छात्राओं की कम उपस्थिति पर व्यक्त की नाराजगी
राजेश मिश्रा
गया।जिले में शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत गया कॉलेज एवम जगजीवन कॉलेज में कुलपति प्रो एसपी शाही एवम कुलसचिव समीर कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
गया कॉलेज में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली। जहां एक ओर कुलपति पठन-पाठन को लेकर गंभीर हैं वहीं दुसरी ओर देखा कि गया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के स्नातक सत्र 2023-27 में 102 नामांकित छात्र छात्राओं में से सिर्फ 10,स्नातक पार्ट II में नामांकित 70 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 7,अँग्रेजी विभाग में 104 में से सिर्फ 04 उपस्थित थे।
वहीं भूगोल विभाग के सेमेस्टर I में 293 में से सिर्फ 25 बच्चे ही उपस्थित थे। पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सिर्फ 15-16 ही थी, जबकि छात्र-छात्राओं की पंजीकृत संख्या 4000 से अधिक है, दुसरी ओर साफ-सफाई भी संतोषप्रद देखने को नहीं मिली। इस पर कुलपति प्रो शाही ने नाराजगी जाहिर करते हुए गया कॉलेज के प्राचार्य से कारण-पृक्षा नोटिस जारी किया है और कहा कि उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं राजभवन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाय और साथ ही छात्र छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थित हर हाल में होनी चाहिए।
विद्यार्थियों की अनुपस्थिति की स्थिति में उनके अभिभावको को सूचना दे कर बुलाया जाय। कुलपति प्रो शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। पठन-पाठन दुरुस्त करने की जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्राचार्य पर है। लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा।