गया के मोहरा में रोजगार-सह-मार्गदशन मेले का किया गया आयोजन 

4 Min Read
- विज्ञापन-

गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रमीण कौशल्य योजना अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्सान समिति (जीविका), बिहार द्वारा प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, मोहरा के माध्यम से खेल का मैदान, समीप नवोदय विद्यालय, जेठियन, मोहरा, गया में रोजगार-सह-मार्गदशन मेले का आयोजन कराया गया।

- Advertisement -
Ad image

आयोजित मेले का उदघाटन जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, प्रखंड विकास पदाघिकारी मोहरा मुकेश कुमार यादव, निदेशक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संसथान सुनील कुमार,जीविका बीपीएम अविनाश कुमार, प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत, जीविका दीदियों एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जीविका दीदियों ने सभी अथितियों का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाघिकारी मोहरा मुकेश कुमार यादव ने जीविका के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जीविका ग्राउंड स्तर पर कार्य कर रही है। महिलाओं को स्वावलंबन एवं रोजगार जोड़ने का आपका प्रयास सरहनीय है। यह बहुत हर्ष का विषय है कि गया के सुदूर क्षेत्र में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को भी रोजगार के अवसर मिल रहा है।जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने कहा कि जीविका ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगतार प्रयासरत है। गरीबी उन्मूलालन के लिए हर स्तर समग्र प्रयास की जरुरत है।

लोगों को जीविकोपार्जन से जोड़ने के साथ-साथ इक्षुक बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करना जरुरी है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदशन मेले रोजगार प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। युवाओं को इसका लाभ उठा आगे बढ़ना चाहिए।

आगे भी ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर दिलाने हेतु जीविका द्वारा यू ही रोजगार-सह-मार्गदशन मेलों का आयोजन किया जाएगा।रोजगार मेले में दिन भर लोगों भीड़ लगी रही। ग्रामीण युवाओं ने सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया। लोग बड़ी संख्या में विभिन्न काउंटर पर जाकर रोजगार हेतु जानकारी ली। महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। युवाओं को मंच से डीडीयू-जीकेवाई एवं विभिन्न कंपियों की जानकारी दी गई।

जीविका अधिकारीयों एवं कर्मियों, रोजगार सेवा प्रदाताओं एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी युवाओं को स्टालों पर जानकारी दी। युवाओं को निबंधन करने में सहयोग किया गया।मेले में नव भारत फ़र्टिलाइज़र, केपीआर मिल, शिव शक्ति बायोटेक, ग्रेब्रिज, एस आई एस, कुएस कॉर्प, ई-कॉम एक्सप्रेस आदि जैसी निजी कंपनियां सहित कुल 15 प्रशिक्षण एवं नियोक्ता इकायों ने रोजगार-सह-मार्गदशन मेले में भाग लिया।

इसमें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से भी युवाओं को परामर्श प्राप्त हुआ। कुल 735 युवाओं ने निबंधन कराया जिसमें से 287 युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र देने हेतु किया गया। 132 ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामणी कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु निबंधन कराया। ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संसथान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन भी युवाओं ने निबंधन कराया। जीविका के माध्यम से युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी दी गई।

अधिकारीयों ने स्टालों पर जाकर कार्य का जायजा लिया। इस रोज़गार मेले में वजीरगंज और अतरी से आये उम्मीदवारों ने अच्छी संख्या में भाग लिया।मेले के आयोजन में सहयोग के लिए बीपीएम अविनाश कुमार ने सभी पीआईए कंपियों,अधिकारीयों एवं कर्मियों का धन्यवाद दिया गया। उन्होनें कहा हमारा प्रयास अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का है।

आगे भी हम हर स्तर से लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे।आयोजन कार्यक्रम में जीविका जिला स्तरीय प्रबंधक कुंदन लाल साह, विनय कुमार, ब्रजेश कुमार एवं अन्य लोगों ने भाग लिया। साथ ही स्थानीय जीविका दीदियों, जीविका बीपीएम, वज़ीरगंज जूली कुमारी, बीपीएम अतरी, कुश कुमार,अन्य प्रखंड कर्मियों, सेवा प्रदाताओं एवं अन्य लोगों के र्कायक्रम में भाग लिया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page