*राजेश मिश्रा*
गया।नगर निगम कार्यालय में अभिलाषा शर्मा, भा प्र.से.नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र एवं शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सभी उप नगर आयुक्त, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता, चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक, सिंधु शेखर मिश्र, वार्ड निरीक्षक, ईंधन प्रभारी एवं भंडार प्रभारी उपस्थित थे।निर्देश दिया गया की रात्रि पाली एवं द्वितीय पाली के सफाई कर्मियों से रात्रि 10 बजे तक सफाई सुनिश्चित कराएं एवं इसका नियमित अनुश्रवण उप नगर आयुक्त करेंगें।
वाहन प्रभारी एवं स्टोर जमादार को सभी आवासन स्थलों के शौचालयों की सेप्टिक टैंक व्हीकल से सफाई कल तक करा लेने का निर्देश दिया गया।शैलेन्द्र सिन्हा एवं वाहन प्रभारी को कचरा प्वाइंट पर डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया।वाहन प्रभारी को शहर में ट्रैफिक रहने के कारण रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हॉपर टिपर एवं ट्रैक्टर से दो पालियों में कचरा का उठाव कराने का निर्देश दिया गया।
सभी गलियों एवं डंपिंग पॉइंट्स पर नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।शैलेन्द्र सिन्हा, नोडल पदाधिकारी सफाई एवं भंडार प्रभारी को सभी निगम के सफाई कर्मियों को कार्य पर यूनिफॉर्म में रहना सुनिश्चित करेंगे।नगर प्रबंधक ” no plastic zone” के लिए तैयार स्क्वाड के लोगों को कल ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे।भंडार प्रभारी को चुना, ब्लीचिंग, अन्य सफाई सामग्री क्रय कर भंडार में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया।
सभी उप नगर आयुक्त एवं निगम के प्रतिनिउक्त जोनल पदाधिकारी को कल से सतत सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कही पर भी नगर निगम के कार्य में शिकायत आने पर अविलंब अधोहस्ताछरी को सूचित करने का निर्देश दिया गया।सभी सफाई सुपरवाइजर और आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर का कल दिनांक 26.9.23 को निगम कार्यालय में ब्रीफिंग किया जाएगा।