गया वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज, सी0आर0पी0एफ0 159 बटालियन के कमांडेंट, एवं अन्य पुलिस बल के साथ गया जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 , को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु गया पुलिस ने सारी तैयारी पूर्ण कर ली है।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया तथा आम नागरिकों से बातचीत भी की गई अधिकारियों के द्वारा उनकी समस्याओं को भी जाना गया साथ ही त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए आम नागरिक गया पुलिस के इस पहल से काफी प्रसन्न दिखे तथा उक्त पहल के लिए गया पुलिस का ग्रामीणों ने आभार किया।