गया जिला पदाधिकारी ने की धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक भुगतान से संबंधित दिए सख्त निर्देश 

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें धान अधिप्प्राप्ति कार्य हेतु पैक्सों / व्यापारमंडलों के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में अभीतक कुल 325 पैक्स/व्यापारमंडलों का चयन गत टास्क फोर्स की बैठक में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

अभी जिलांतर्गत 313 समितियों में 2173 किसानों से 13149.605 मे0टन धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। आज तक कुल 25941 किसानों द्वारा धान बिक्री के लिये ऑनलाईन आवेदन किया गया है। जिसमें 9168 रैयत किसान एवं 16773 गैर-रैयत किसान शामिल हैं।

प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया सभी चयनित समितियों को उनके लक्ष्य के अनुरूप 20 प्रतिशत कैश-क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में किसानों का निबंधन कम रहने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा काफी खेद व्यक्त्त किया गया एवं कम निबंधन रहने के कारण आमस, अतरी, बांकेबाजार, डुमरिया, खिजरसराय, नीमचकबथानी प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर किसानों के निबंधन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा की बैठक में किसानों के भुगतान के संबंध में सख्त निदेश दिया गया कि 24 घंटे के अंदर शतप्रतिशत किसानों का भुगतान कराना सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सभी समितियों के लक्ष्य के अनुरूप क्रय कराते हुए अधिप्राप्ति में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी किसानों से अपील किया है कि आपके धान बेचने में कहीं कोई समस्या या कठिनाई हो रही है तो अपनी शिकायत या समस्या को हेल्पलाइन नंबर 18001800110 या 0612 2200693 पर कॉल कर करके अपनी समस्या को या अपनी शिकायत को बता सकते हैं।

संबंधित पदाधिकारी अथवा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी या जिला सहकारिता पदाधिकारी के स्तर से त्वरित कार्रवाई की जाएगी या प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा अगर लापरवाही रहेगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। अतः सभी किसान जिन्हें कोई धान अधिप्राप्ति में समस्या हो रही है तो दिए गए दूरभाष संख्या पर कॉल करके बतावे।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गया, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, गया, जिला सहकारिता पदाधिकारी, गया, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि०, गया, वरीय उप समाहर्ता (अधिप्राप्ति), गया एवं BSWAN के माध्यम से अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page