सभी तालाबों का प्रतिदिन सफाई नियमित रूप से करने का दिया निर्देश।
राजेश मिश्रा
गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा बुधवार को मेला क्षेत्र के बैतरणी तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बैतरणी तालाब में पिंड सामग्रियों के अत्यधिक डाले जाने के कारण तालाब में मछलियों के मरने के शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त द्वारा जाल से नगर निगम के कर्मियों द्वारा मरे हुए मछलियों को हटवाया गया।
एस डी आर एफ के टीम द्वारा भी इसमें अपेक्षित सहयोग दिया गया।निर्देश दिया गया की तालाब पर पिंड सामग्रियों को निरंतर हटवाएं एवं फिटकीरी डालकर सफाई करवाएं। सभी तालाबों की अच्छी तरह से एवं प्रतिदिन नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया। प्रतिदिन हर जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया । डंपिंग पॉइंट्स से नियमित रूप से कचरा का उठाव कराने का निर्देश दिया गया।