ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी से मगध विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी शाही  ने शिष्टाचार के तहत की मुलाकात दी बधाई 

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में शनिवार को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही ने ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी जी से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो शाही ने कहा कि बिहार निश्चित रूप से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

- Advertisement -
Ad image

ज्ञातव्य हो कि श्री अशोक चौधरी जी, माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, समय-समय पर मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न अकादमिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थित दर्ज करायी है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय को अकादमिक एवं विकास के क्षेत्र में इनका सहयोग मिलता रहेगा।

डॉ अशोक चौधरी जी ने कहा कि वर्तमान कुलपति प्रो एसपी शाही जिस तरह विलंबित परीक्षाओं का आयोजन करा अकादमिक सुधार के प्रति अग्रसर हैं, आने वाले समय में विश्विद्यालय अपने गौरव को प्राप्त करेगा। इनके नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय निश्चित ही अकादमिक सत्र एवं पठन-पाठन सुव्यवस्थित होकर, अपने पुरातन गरिमा को प्राप्त करेगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page