*संज्ञा समिति गया धाम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन*

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।जिले मे रविवार को बगला स्थान मंदिर, गया के प्रांगण में संज्ञा समिति गयाधाम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डाॅ० चन्द्र किरण – एम. बी. बी. एस, एमडी. फिजिशियन, डाॅ० किसलय पराग – एम. बी. बी. एस, एमडी. (शिशु रोग), डाॅ० निमिलीका सिंह – बी. डी. एस, दंत रोग, डाॅ० अंशु कुमार – एम. बी. बी. एस, एमएस. कान, नाक एवं गला रोग, डाॅ० अमर कुमार – एम. बी. बी. एस, एमएस. नेत्र रोग, डा० प्रतिभा लोहानी – एम. एससी. न्यूट्रीशन डाइटीशियन, डाॅ० रोहित सिन्हा- बी. पी. टी. फिजियोथेरेपिस्ट, सिविल सर्जन गया के प्रतिनिधि डाॅ० धीरज शर्मा फिजिशियन आदि चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया गया।

इस अवसर पर लगभग 300 मरीजों का बी पी एवं शुगर जांच करने के उपरांत उपरोक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया गया और यथा संभव दवाईयां भी वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार एवं संजय कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर संज्ञा समिति गयाधाम के अध्यक्ष वालमुकुन्द मिश्र, महासचिव बृजनंदन पाठक, कोषाध्यक्ष डाॅ. राघवेन्द्र मिश्र, डाॅ० धर्मेंद्र मिश्र, गया जिला सचिव मनीष मिश्र, सौरभ मिश्र, सुधीर मिश्र, अरुणाभ क्षितिज, तारकेश्वर पाठक, सूर्यानन्द मिश्र, दिलीप मिश्र, विवेक मिश्र, अंशु मिश्र, तरुण कुमार, राकेश कुमार, इन्द्रजीत कुमार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संज्ञा समिति के महासचिव बृजनंदन पाठक ने दी है।

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page