एन०डी०आर०एफ० के की ओर से गया जिला में भूकम्प पर आधारित मांक अभ्यास का किया गया आयोजन

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा जिला गया के +2 जिला स्कूल गया में सुरक्षा प्रोग्राम के तहत भूकम्प तथा भगदड पर आधारित मॉक अभ्यास तथा प्रदर्शनी लगाकर जागरूक किया गया। भूकंप आने पर किस प्रकार सुरक्षात्मक सावघानीया बरतनी चाहिए तथा आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन समिति के अन्तर्गत गठित

- Advertisement -
Ad image

रेस्पांस टीमों के जिम्मेवारी एवं कार्यों को श्री रंजीत कुमार उप कमाडेंट की निगरानी में 9वीं बटालियन एन०डी०आर०एफ० की टीम ने डेमों के माध्यम से बखूबी समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता, आपदा कुमार पंकज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, डीपीओ शिक्षा, केंद्र प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर आरती कुमारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

श्री रंजीत कुमार उप कमाडेंट ने बताया कि 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० की टीम दवारा भूकम्प आने पर अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक पहलूओं तथा रेस्पांस मैकेनिज्म को भी बताया गया तथा इसका अभ्यास करवाया गया। उन्होंने आगे बताया कि आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन आपदा से पूर्व हमारी तैयारी प्रशिक्षण तथा जागरूकता निश्चित तौर पर आपदा से होने वाले नुकसान को रोक सकता है। किसी भी प्रकार के आपदा आने पर घबराएं नहीं बल्कि सूझबूझ के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाये।

उन्होंने आगे बताया कि सर्वप्रथम डेमो के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलूओं की जानकारियों दी गई। तत्पश्चात भूकंप आने पर झुके (Duck), ढके (Cover) तथा पकड़े (Hold) डील का प्रशिक्षण तथा अभ्यास कराया गया और आपदा में फंसे लोगों को बचाते हैं, किस तरह से सुरक्षा उपाय अपनाना चाहिए और इससे होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जाये एवं साथ ही

एन०डी०आर०एफ० दवारा आपदा प्रबंधन उपकरणों का एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और कार्यक्रम के अन्त में श्री रंजीत कुमार उप कमाडेंट 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० के दिशा-निर्देश पर भूकंप सुरक्षा एवं भगदड़ पर आधारित मॉक ड्रील के दौरान किए जाने वाले निष्काशन ड्रिल का आयोजन किया गया।

आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार के नागरिक व छात्रों को जागरूक करने के दिशा में 9 बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा लगातार इस प्रकार के अभ्यास किए जा रहें है।

Share this Article

You cannot copy content of this page