बोधगया के विभिन्न सड़कों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने का गया जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

                        राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में बोधगया नगर परिषद एवं बोधगया शहरी क्षेत्र के विभिन्न खराब सड़कों को मरम्मत एवं निर्माण के संबंध में आरसीडी विभाग के अभियंता एवं नगर परिषद बोधगया के अभियंता के साथ बैठक कर अगले 10 दिनों के अंदर बोधगया क्षेत्र के खराब सड़कों को मरम्मत करवाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह एवं जनवरी माह में कई अति विशिष्ट व्यक्तियों का परिभ्रमण लगातार बोधगया में होगा।

इसके साथ ही बोधगया के आम नागरिकों को भी सड़क निर्माण से काफी सहूलियत होगा।कार्यपालक अभियंता आईसीडी एव नगर परिषद बोधगया को निर्देश दिया गया कि बोधगया एप्रोच रोड, कालचक्र मैदान के चारों ओर सड़क, सुजाता लिंक रोड, मतंगवापि लिंक रोड, दो मोहन चेरकी रोड, सोहेलपुर से डुगेश्वरी रोड, बोधगया मोहनपुर रोड, बोधगया धर्मारण्य एवं बकरौर रोड, कालचक्र मैदान से सुजाता बाईपास वाली सड़क, सक्सेना मोड़ से शाक्य मुनि कॉलेज होते हुए क्टोरवा रमान्य भूमि जाने वाली सड़क, तिब्बत धर्मशाला से होटल ओम इंटरनेशनल से होते हुए सब्जी मार्केट तक की सड़क तेजी से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अलावा नोड 01 बस स्टैंड से विभिन्न लिंक रोड, 80 फीट टेम्पल जाने वाली सड़क, कटोरवा से हयात होटल रोड, बैंक ऑफ़ इंडिया जाने वाली सड़क, सूरजपुरा से निरंजन रोड एव महारानी रोड को आरसीडी एव नगर परिषद बोधगया आपस में समन्वयन कर तेजी से सड़क निर्माण करवाये।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page