ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं गया नगर निगम में ही बनेंगे प्रमाण पत्र आरटीपीएस काउंटर का हुआ शुभारंभ।

3 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

राजेश मिश्रा

गया।जिले में शनिवार को गया नगर निगम में आरटीपीएस काउंटर का शुभारंभ मेयर डॉ. वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा और पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।मौके पर मेयर ने कहा शहरवासियों को आय, जाति, आवास एवं अन्य प्रमाणपत्र अब नगर निगम कार्यालय में ही बन जाएंगे। इसके लिए उन्हें ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से यह पहल की गई है। शीघ्र ही लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। लोगों विभिन्न प्रकार की समस्या से जुड़े भी आवदेन लिए जाएंगे। वहीं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा निगम परिसर में आरटीपीएस काउंटर खोले गए हैं। आय, जाति सहित अन्य विभिन्न प्रकार के आवदेन पर एक साथ इतनी सारी सुविधाएं अब काउंटर के माध्यम से दी जाएगी। यह नगर निगम की बड़ी पहल है. इसके लिए वह नगर विकास एवं आवास विभाग को धन्यवाद करते हैं. बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन 127 तरह के आवेदन लिए जाएंगे. पूर्व से ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिए जाते थे, लेकिन अब आय, जाति सहित आम लोगों से जुड़ी विभिन्न प्रकार के आवेदन जो की 127 तरह के होंगे इसी आरटीपीएस काउंटर से लिए जाएंगे भविष्य में इसका दायरा इसके अनुरूप बढ़ाया जाएगा।

आने वाले दिनों में इसे पूरे तौर पर लागू कर दिया जाएगा।नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग महत्वकांक्षी योजना में यह आरटीपीएस काउंटर खोलना था, जिसका शनिवार से शुभारंभ हुआ है। इस काउंटर के माध्यम शहरवासियों का राइट टू पब्लिक सर्विस का आवेदन वो सारे लिए जाऍंगे। जो अंचल कार्यालय से काम होते थे, अब गया नगर निगम के माध्यम से काम होंगे। जो भी आम नागरिक की शिकायत है, इस काउंटर के माध्यम से भी लिया जाएगा।वहीं दूसरी ओर इंडियन बैंक के द्वारा निगम कार्यालय में लगाए गए आरओ वाटर का मशीन का शुभारंभ मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उस दौरान उन्होंने ने इंडियन बैंक के पदाधिकारी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया।मौके पर पार्षद ममता किरण, अंजली कुमारी , सारिका वर्मा,अमृता सिंह, विनोद यादव, डिम्पल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, ओम यादव, अशोक कुमार,रणधीर कुमार गौतम, आदि मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page