गया भीषण गर्मी को देखते हुए निगम आयुक्त के द्वारा की गई पनशाला की व्यवस्था – भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए गया नगर निगम की नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र. से के द्वारा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहा पर पनशाला की व्यवस्था की गई है।
गया नगर के निम्न स्थलों पर शीतल पेयजल के साथ-साथ ORS उपलब्ध है गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 1 ,गांधी मैदान रेन बसेरा संख्या 4, समाहरणालय के सामने, काशीनाथ मोड ,नई गोदाम, आजाद पार्क, खालिस पार्क, सिकरिया मोड़, गया जंक्शन निगम स्टोर के समीप ,पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड के समीप, एवं सरकारी बस स्टैंड । इसके अतिरिक्त रेन बसेरा संख्या 1 एवं रेन बसेरा संख्या 4 मैं कूलर की व्यवस्था की गई है।
गर्म हवाएं एवं लू से बचने हेतु निगम आयुक्त महोदया द्वारा आपदा विभाग के द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने एवं निम्न उपाय करने की अपील की गई ।जितनी बार हो सके पानी पिए ,सफर के दौरान पानी हमेशा साथ रखें, बाहर निकलते समय हल्के रंग का सूती कपड़ा एवं ढीला डाला कपड़ा पहने, टोपी गमछा एवं जूता चप्पल पहन कर ही घर से बाहर निकले, अधिक पानी वाले फलों यथा तरबूज ,खरबूज, खीरा, ककड़ी एवं नारंगी का उपयोग अधिक से अधिक करें ।
अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना आदि को शामिल करें ,घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी नमक चीनी का घोल ,छाछ नींबू पानी ,आम पन्ना आदि का नियमित सेवन करें ।जहां तक हो सके कड़ी धूप मैं घर से बाहर न निकले।
नगर आयुक्त महोदया के आदेश पर गर्म हवा एवं लू से बचने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें गया नगर निगम क्षेत्र के सभी स्वयं सहायता समूह की बैठक में लगातार लू से बचने एवं आपदा प्रबंधन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने हेतु जानकारी दी जा रही है । ज्ञात हो कि गया नगर निगम में कुल 1000 से अधिक स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं , जिसमें 12000 से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं।