बांके बाजार ओपी को मिला स्वतंत्र थाना का दर्जा,एसएसपी ने फीता काटकर किया उदघाटन

2 Min Read
- विज्ञापन-

शेरघाटी से ऐहसान अली

- Advertisement -
Ad image

गया।शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत सुचारू रूप से कार्यरत बाँकेबाज़ार ओपी को स्वतंत्र रूप से उत्क्रमित किया गया है।रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती फीता काटकर थाना का उदघाटन किया।एसएसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बाँकेबाज़ार गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत पड़ता है।

रौशनगंज थाना से इसकी दूरी पंद्रह किलोमीटर है जिससे टंडवा,बरहेता,तिलैया,सैफगंज एवम गोइठा पंचायत के लोगो को रौशनगंज थाना जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था तथा पुलिस को भी विधि-व्यवस्था संधारण करने में काफी कठिनाई होती थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बाँकेबाज़ार थाना के उत्तर में बाँकेधाम पहाड़ी,दक्षिण में टंडवा पूरब में खपरौंद एवम पश्चिम में भलुआई पड़ता है।बाँकेबाज़ार थाना अंतर्गत टंडवा,बरहेता,तिलैया,सैफगंज एवम गोइठा पंचायत के सभी गाँवों को शामिल किया गया है।।

ओपी का थाना में परिवर्तन होने से प्राथमिकी दर्ज करने में आसानी होती है।थाना बनने से अपराधियों पर अधिक प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है।ओपी का थाना में उन्नयन से क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने में बेहतर मदद मिलती है।

सुरक्षा एवम विधि व्यवस्था के संधारण,अवैध उत्खनन,परिवहन एवम पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने हेतु गया जिला के शेरघाटी अंतर्गत बाँकेबाज़ार ओपी को स्वतंत्र थाना के रूप में उत्क्रमित किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page