केक काटकर मनाया गया 25 वाँ वर्षगांठ
शेरघाटी से प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: शेरघाटी जयप्रकाश चौक पर स्थित जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को पच्चीस वां वर्षगांठ समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार मिश्रा प्रिंसिपल चंदन मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र कुमार इमरान अली हारून रशीद सूबेदार यादव शशिकांत शर्मा एवं प्रदीप भारद्वाज ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार निश्रा ने अतिथियोँ एवम पत्रकारों को सम्मानित किया।
आयोजित कार्यक्रम में जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक नवीन कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि एक अच्छे वातावरण में शिक्षा के साथ साथ बच्चों को संस्कार देते हुए विद्यालय ने पच्चीस वर्ष पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विद्यालय आज इस मुकाम तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार से ही जीवन को एक नया आकार मिलता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य चंदन मिश्रा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
वर्षगांठ समारोह को सफल बनाने में संरक्षक राजेश मिश्रा शिक्षक रोशन कुमार हृदयकांत मिश्र इम्तियाज अहमद तलत प्रवीण लता कुमारी एवं आशिया प्रवीण ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।