अभ्यार्थियों में रोजगार के लिए दिखा उत्साह, 20 उम्मीदवारों का किया गया चयन दिव्यांगजनों के लिए आयोजित रोजगार शिविर में 34 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में शुक्रवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के तत्वावधान में दिव्यांग जनों के लिए “नियोजन सहायता” कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन संयुक्त श्रम भवन में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में किया गया।

- Advertisement -
Ad image

सहायक निदेशक, नियोजन रजिया इदरीसी के द्वारा बताया गया के श्रम संसाधन विभाग, बिहार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए नियोजन सहायता पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस कंपनी में V-Mart, Vishal Mega Mart, Pantaloons, Bombay Bazaar, Delhivery Pvt. Ltd., Zomato, Zudio कंपनियों की ओर से 63 रिक्तियां प्राप्त हुई है। जो कि लोकोमोटर्स वाले दिव्यांगजनों से संबंधित है। इस नियोजन शिविर के कुल 34 बायोडाटा प्राप्त हुए।

इस कम्पनी द्वारा शिविर स्थल पर ही इन दिव्यांग जनों का साक्षात्कार लिया गया और तत्समय -20 आवेदकों का चयन हुआ है। कंपनी द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार की रिक्तियों की सूचना नियोजनालय को सूचित करेगा, जिससे जिन दिव्यांग जनों का चयन नहीं हो पाया है उनको बाद में सूचना दी जाएगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं जैसे टूलकिट योजना, स्टडी किट योजना, करियर इनफार्मेशन सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, जॉब कैंप, वार्षिक जॉब फेयर इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

*निशक्त: जनों के लिए नियोजन सहायता* कार्यक्रम में उप निदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल श्री राजीव रंजन कुमार, NGO साइटसेवर इंडिया के प्रतिनिधि के साथ साथ कनीय सांख्यिकी सहायक, श्री आदित्य कुमार गौरव, यंग प्रोफेशनल, श्री सिब्बल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक, श्री निखिलेश रंजन के साथ विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page