गया.आशीर्वाद फाउंडेशन द्वारा सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर कंडी नवादा आगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के बेसिक नॉलेज का टेस्ट लिया गया और उन्हें सवाल-जवाब के जरिए विभिन्न जानकारियाँ दी गई।
इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों की मानसिक शक्ति को बढ़ाना और उनके अंदर आत्म-विश्वास को प्रोत्साहित करना था, साथ ही उन्हें समय पर किसी प्रतियोगिता का सामना करने और उसे जीतने का उत्साह भी भरना था।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को स्लेट, बुक्स, कलर पेंसिल, चॉक आदि शैक्षिक सामग्रियों का वितरण किया गया, जिससे बच्चे बेहद उत्साहित हो गए।
आशीर्वाद फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आशीष कुमार पाण्डेय एवं वालंटियर श्री विकास कुमार ने बच्चों से फिर से मिलने और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का वादा किया।
यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि उनके उत्साह को भी प्रोत्साहित करने वाला था।