शेरघाटी से ऐहसान अली
शेरघाटी थाना परिसर में शनिवार की संध्या शांति समिति के सदस्यों के साथ कि गयी शांति समिति की बैठक।शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।उन्होंने कहा कि रविवार यानी कल मनाया जाने वाला शब-ए- बरात पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई।
शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार ने कहा कि इबादत वाली मस्जिद,मजार एवम कब्रिस्तानों पर पुलिस बल मौजूद रहेगी एवम पुलिस गस्ती तेज की जाएगी।इस मौके पर वार्ड पार्षद दीनानाथ पांडेय,सोहराब आलम,जीशान अफरीदी,किशोर यादव,रिंकू खान,शकील खान,वसीम रजा,महमूद आलम,लाल बहादुर शास्त्री आदि उपस्थित थे।