आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का किया गया आयोजन।

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया।जिला में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत इमामगंज,कोंच, फतेहपुर एवं वजीरगंज प्रखंडो शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत गाँधी जयंती के अवसर पर 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सभी प्रखंडो में संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाना था जिसके तहत सभी चयनित प्रखंडो में विभिन्न विभागों के द्वारा निर्धारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिला योजना पदाधिकारी तनवीर आलम के द्वारा बताया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि से सम्बंधित, आधारभूत ढांचा, समाजिक विकास से सम्बंधित कुल 39 सूचकांकों पर कार्यं कर प्रखंड के सूचकांक को राज्य और राष्ट्रीय औसत पर ले जाना है।संकल्प सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन, NCD स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, किशोरियों के बीच एनीमिया की जाँच एवं दवा वितरण,टीकाकरण शिविर, कस्तूरबा विद्यालयों में T3 ( टेस्ट, ट्रीट और टॉक) के माध्यम से एनीमिया के ऊपर जागरूकता अभियान, विद्यालयों में स्वच्छता संकल्प, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए संकल्प, रंगोली प्रतियोगिता, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना शिक्षकों को सम्मानित करना, आईसीडीएस के द्वारा समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जीविका द्वारा ग्राम संगठनों में वित्तीय साक्षरता, सरकारी योजनाओं की पहुँच पर कार्यक्रम का आयोजन,वहीं कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल, ग्राम सभा के माध्यम से कृषि सम्बंधित योजनाओं को आम जन तक पहुँच स्थापित करने के लिए जागरूक किया गया है।पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम संचालन में पीरामल फाउंडेशन के द्वारा तकनीकी एवं जमीनी स्तर पर सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने में सहयोग किया जा रहा है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page