गया जिले में शनिवार को श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आगामी पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए सीताकुंड का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सीताकुंड में उखड़े हुए टाइल्स के मर्रमती का निर्देश दिया गया।
सीताकुंड पर लगे हुए लाइट्स जो नही जल रहे हैं उसे शीघ्र कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया। सीताकुंड के सभी शौचलयों को भी ठीक कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पितृपक्ष को देखते हुए एक समर्पित सुपरवाइजर को सीता कुंड में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के समय श्री श्यामनंदन प्रसाद, उप नगर आयुक्त, श्री शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहायक अभियंता, श्री मोनू कुमार सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, श्री देव नंदन प्रसाद कनीय अभियंता , श्री दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता एवम अन्य कर्मी मौजूद थे।