गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया ।माधव लाल धर्मशाला में वैश्य बरनवाल समाज के राजनीति में अधिकार हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें बरनवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने कहा कि हमारी आबादी 12 लाख से 15 लाख है। बिहार में और 21 जातियों को जोड़कर 30 लाख आबादी बताई गई है जो सिर्फ 2% है जबकि वैश्य समाज की आबादी इस बिहार में 25% है जिसे भिन्न-भिन्न
खंडित कर दर्शाया गया है की कोई वैश्य समाज का नेतृत्व करने नहीं आ सके, दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय बरनवाल अधिकार सम्मेलन गया जिला के आजाद पार्क में होना तय हुआ है जिसमें 10000 वर्णवाल परिवार भाग लेंगे। वर्णवाल ने कहा कि फरवरी 2025 में पाटलिपुत्र के धरती पर 50000 बरनवाल परिवार के साथ अधिकार महासम्मेलन की तैयारी भी है वर्णवाल
समाज के नगर अध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल ने कहा कि 28 दिसंबर को बच्चों की प्रतियोगिता संस्कृति कार्यक्रम एवं 29 दिसंबर को शहर भ्रमण कर राजनीतिक अधिकार सम्मेलन आजाद पार्क में होना तय हुआ है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गया शहर के लोकप्रिय सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी होंगे।
इस मौके पर उपस्थित विक्की बरनवाल, पिंटू बरनवाल, शिव बरनवाल, प्रशांत कुमार, जितेंद्र बरनवाल, कंचन बरनवाल, राकेश कुमार, कुंदन बरनवाल, नारायण बरनवाल, गौरी बाबू, सुबोध बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, ममता बरनवाल, संगीता बरनवाल, भारती बरनवाल, सोनी बरनवाल सहित सैकड़ो पदाधिकारी गण मौजूद रहें हैं।