23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर के फूल स्टार्टअप के संचालक अंकित अग्रवाल से प्रधानमंत्री करेंगे बात

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 21 फरबरी 2025, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा आगामी 23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर के फूल स्टार्टअप के संचालक अंकित अग्रवाल से बात करेंगे। विदित हो कि प्रधानमंत्री जी हर माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें वह देश के किसी भी हिस्से की किसी खास शख्सियत से बात करते हैं। इस बार फूलों से रीसाइक्लिंग के पश्चात बनने वाले विभिन्न प्रकार के सुगंधित सामग्रियों पर परिचर्चा करेंगे।

- Advertisement -
Ad image

महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूल को ज़िला पदाधिकारी गया सह अध्यक्ष बीटीएमसी बोधगया डॉ० त्यागराजन एसएम ने इन्ही आईआईटी कानपुर के कंपनी फूल डॉट को० के साथ करार कर चढ़ाये गए फूलों को प्रयोग में लायी जा रही है, जो फूल बायोमैटेरियल्स स्टार्टअप है और उसे आईआईटी कानपुर द्वारा समर्थित किया गया है। यह महाबोधी मंदिर के फूल को रीसायकल करने के लिए फ्लावर साइकिलिंग तकनीक है।

इसे फोब्र्स, फॉर्च्यून और स्टैनफोर्ड द्वारा फास्ट कंपनी वर्ल्ड के रूप में सम्मानित किया गया है। इन बेकार फूलों को वायोडिग्रेडेबल अपसाइकल किया जाता है और उससे चारकोल मुक्त धूप और अगरबत्ती तैयार किया जाता है। नवंबर 2022 में ही इसका उत्पादन शुरू हो चुकी है। इस कार्य मे महिलाओं को विशेष कर रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में महाबोधि मंदिर में चढ़ने वाले फूलो के रीसाइकलिंग के पश्चात बनने वाले सुगंधित अगरबत्तियां पर भी चर्चा होनी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page