बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने बैजू शर्मा व सचिव अवनीत कुमार सिन्हा 

2 Min Read
- विज्ञापन-

कोर कमेटी के सदस्यों ने माला पहनाकर दी बधाईयां

- Advertisement -
Ad image

गया।बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले गया जिला संगठन के कई पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न किया गया lचुनावी प्रक्रिया के तहत कोर कमिटि के सदस्यों ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में बैजू शर्मा ,उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव अवनीत कुमार सिन्हा उर्फ लंबूजी एवं कोषाध्यक्ष रोबिन कुमार और मीडिया प्रभारी के रूप में मनीष कुमार को मनोनीत किया है।

लइस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बैजू शर्मा को माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर संग़ठन को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिये शुभकामनाएं दिया है।वही पूर्व सचिव अमित कुमार उर्फ मुन्ना ने उपाध्यक्ष व नए सचिव को भी माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इस है।भूतपूर्व कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा अध्यक्ष बैजू शर्मा, सचिव अवनीत कुमार सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष रोबिन कुमार को माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां दी ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गौरतलब है कि चुनावी प्रक्रिया में सभी कोर कमेटी के सदस्य शामिल थे जिन्होंने वोटिंग के आधार पर असोसिएशन के नए पदाधिकारीयों का चयन किया गया है l वही इस मौके पर अध्यक्ष बैजू शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मुझे संगठन के लोगो ने दायित्व अध्यक्ष पद का दिया गया है।उसी प्रकार मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और संगठन का विस्तार करूंगा।

वही इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार मैं अध्यक्ष पद पर रहकर कार्य किया हूं उससे भी बेहतर नव मनोनीत अध्यक्ष कार्य करे यही मेरी कामना है।

Share this Article

You cannot copy content of this page