औरंगाबाद। संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर युवा राजद जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता युवा राज्द के जिला अध्यक्ष इं राहुल कुमार यादव ने किया। धरना कार्यक्रम में गोह विधायक भीम कुमार सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रदेश सचिव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, वरीय नेता और जिला पार्षद शंकर यादवेंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष आपदा प्रकोष्ठ उदय उज्जवल, सचिन, एहसान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, डॉ चंदन कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह, सर्वोत्तम कुमार, सोनू, उप प्रमुख बादशाह यादव, मुखिया असलम अंसारी, गुड़िया देवी, अवधेश यादव, जुगल यादव, राजू कुमार सिंह, विकास कुमार, दिवाकर चंद्रवंशी, मुखिया नागेंद्र यादव, नागेश्वर कुमार, विकास रजक, राजेश गुप्ता, इंजीनियर विवेक कुमार, सुशील कुमार, शत्रुघन कुमार, जितेंद्र प्रसाद सोनी, धर्मराज कुमार सैनिक आदि सहित जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सैकड़ो कार्यक्रम करता शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति पर जमकर प्रहार किया और बताया यह शिक्षा नीति देश के गरीब दलित पिछड़ी जो अल्पसंख्यक के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। केंद्र की सरकार नई शिक्षा नीति थोप कर शिक्षा का निजीकरण एवं शिक्षा को आम आदमी से दूर करने का प्रयास किया है नई शिक्षा नीति के कारण शिक्षा काफी महंगी और खर्च चिल्ली हो गई। आम आदमी अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा अब नहीं दिलवा सकती । बिहार में हो रहे जाति गणना पर रोक केंद्र सरकार के इशारे पे न्यायालय द्वारा कराया गया। जिससे राज्य का विकास तो प्रभावित होगा ही सभी वर्गों का उचित भागीदारी सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से नहीं हो सकेंगे।
केंद्र की सरकार 90% लोगों को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने नहीं देना चाहती वह बाबा साहब के संविधान को समाप्त कर देश में मनुवाद का संविधान लागू करना चाहती है राष्ट्रीय जनता दल कदापि ऐसा होने नहीं देगा। केंद्र की सरकार देश में रूढ़िवादिता अंधविश्वस्त धार्मिक उन्माद हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान पाकिस्तान करके देश के सत्ता में पुनः आना चाहती है लेकिन उनका मनसुबा पूरा होने नहीं दिया जाएगा। देश की मूलभूत समस्याओं से देशवासियों का ध्यान भड़काना चाहती है 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जो वादा किया था तमाम वादों में सफल रही। आज केंद्र के गलत आर्थिक नीति के कारण देश के सभी वर्गों की स्थिति काफी जर्जर है। देश में नोटबंदी और जीएसटी के कारण करोड़ो युवाओं का रोजगार समाप्त हो गया।
इसके छात्र नौजवान किसान व्यवसायिक सभी महंगाई के दंश झेल रहे हैं। युवा राजद माननीय तेजस्वी यादव माननीय लालू प्रसाद यादव के दिशा निर्देश पर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने का काम करेगी और बाबा साहब के संविधान के रक्षा के लिए अनवरत राजद लड़ाई लड़ते रहेगी।