ब्लड बैंक को समय समय पर रक्त उपलब्ध कराकर युवा समाजसेवी राहुल राज ने पिछले तीन वर्षों में बचाई हजारों की जान

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सदर अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में जब जब रक्त की कमी होती है तो लोगों के आंखों के सामने एक ही चेहरा नजर आता है जो इस विषम परिस्थिति में हनुमान बनकर सभी संकटों का मोचन करता है।वह चेहरा है युवा समाजसेवी व रक्तदान जनसेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज। राहुल राज ने विषम परिस्थिति में रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराया और पिछले तीन वर्षों में हजारों लोगों से रक्तदान कराकर ब्लड बैंक के रक्तकोष को सुदृढ़ किया और लोगों के जीवन को न सिर्फ रौशन किया बल्कि कई परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि सदर अस्पताल का ब्लड बैंक पिछले 15 दिनों से रक्त की कमी से ने सिर्फ जूझ रहा था बल्कि यहां ब्लड नही होने के कारण कई जरूरतमंदों को ब्लड नही मिल पा रहा था। ऐसी स्थिति में एकबार फिर हनुमान बनकर सामने आए राहुल राज और जिले के दुर्गम इलाके बालूगंज में अपनी संस्था रक्तदान जनसेवा समिति के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में नकल प्रभावित इस क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और इस क्षेत्र में रिकॉर्ड 83 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराया।

शिविर का उद्धघाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, नगर पंचायत देव के अध्यक्ष पिंटू साहिल, संजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता, समाज सेवी मनीष कुमार, डब्लू, नीरज शर्मा, हिमांशु सिंह, संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मालूम हो कि रक्तदान जनसेवा समिति द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित मरीजों एवं जरूरतमंद मरीजों को समय समय पर शहर से लेकर गांव तक शिविर लगाकर बल्ड उपलब्ध करा रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

राहुल के इस कार्य के लिए लगातार तीन बार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सम्मानित कर चुके है और इनकी संस्था ने रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर जिले मे पहला और पुरे बिहार मे पांचवा स्थान प्राप्त किया है। राहुल राज ने बताया कि इसके पीछे समिति के सभी सक्रिय सदस्य एवं सम्मानित रक्तवीरों की ताकत है जिन्होंने समय समय पर रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवन प्रदान किया है।

रक्तदान शिविर मे रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, समाज सेवी राहुल कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, शलेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश प्रसाद गुप्ता, जीवन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, अरविंद सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मिंटू कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह, संतोष कुमार सिंह, दुलारे मुखिया बिजेंदर यादव, हिरा ठाकुर, नंदू मेहता, रवि गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, बलवंत कुमार सिंह, आलम अहमद, राजा, बबलू कुमार, छात्र नेता भीम सिंह, नेमन चौरसिया, नकुल कुमार मेहता आदि शामिल रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page