औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के बिराटपुर मुहल्ले में बुधवार की रात नशीले पदार्थ का सेवन कर नशे में एक 22 वर्षीय युवक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान उसी मुहल्ले के दुर्गा प्रसाद के पुत्र रिशु कुमार के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक हमेशा नशीली पदार्थ का सेवन करता है. नशीली पदार्थ खाकर वह छत पर टहल रहा था.टहलने के दौरान वह अनियंत्रित हो गया और तीन मंजिले मकान से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. छत से गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी व परिजन दौड़े.
हालांकि इस दौरान अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. वैसे युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बताई गई.