रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड में नव विवाहिता को उसके ससुराल से बहला फुसला कर भगाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पीड़ित नव विवाहिता ने गिरफ्तार युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में नव विवाहिता ने बताया है कि युवक उसे शादी का झासा देकर विगत तीन वर्ष से ही शारीरिक संबंध बना रहा है। इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो गांव में ही पंचायत हुआ जिसमें युवक ने शादी से इन्कार कर दिया । जिस पर माता पिता ने शादी दूसरे जगह कर दिया ।
शादी होने के बाद भी मुझे मोबाइल से ब्लैकमेल करते रहा। ससुराल से भी बहला फुसला कर भगा लाया। मेरे साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।