कहां माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से हुआ संभव दर्शकों का
औरंगाबाद। प्रसिद्ध तबला वादक रामध्यान गुप्ता को अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्रिप्शन होने पर यूट्यूब द्वारा गोल्डन डिस्क प्रदान किया गया है। जिसे लेकर उन्होंने सभी श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
उन्होंने खबरी चाचा को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि माता-पिता व गुरु जनों के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हो सका है।उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मधुर संगीत से मन कि शांति मिलती है। इसे लोगों को अपने जीवन में श्रवण करने की जरूरत है।
इसके द्वारा मानसिक तनाव एवं अवसाद को दूर किया जा सकता है। खास करके औरंगाबाद जिले में कई ऐसे कलाकार हैं। जो की तेजी से उभर कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान समय में रामध्यान गुप्ता जी के यूट्यूब चैनल को 138 देश के द्वारा देखा एवं सुना जाता है।
और उनका प्रमुख उद्देश्य है कि जिले में छुपी हुई प्रतिभावान कलाकार को बाहर निकाल कर ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना जिसे लेकर उन्होंने औरंगाबाद के साथ साथ मुंबई में भी लाइव भजन रिकॉर्डिंग स्टूडियो उन्होंने खोल रखा है।
ताकि उभरते कलाकारों को भरपूर मदद मिल सके और उनके द्वारा समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर नए-नए कलाकारों को भजन रिकॉर्ड कर अपने चैनल से प्रसारित कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया जाता है।
जो कि जिले के लिए गौरव की बात है।उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मशहूर भजन गायक सनोज सागर के साथ सभी संगीत प्रेमियों ने बधाई दी है।