बिहार दिवस के अवसर पर सी आर पी एफ कैम्प लंगुराही पचरूखिया यूनिट, एस एम नेट (यूनिसेफ) और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से मदनपुर विकास खंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र महादलित बस्ती लंगुराही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के डाॅक्टर आयुष्मान ने 39 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और ए एन एम पूजा कुमारी और ए एन एम अर्चना कुमारी ने जरूरतमंद मरीजों का ब्लडप्रेशर एवं सुगर का परीक्षण किया। इस दौरान बृजनंदन सिंह ने सभी मरीज का नामांकन किया और आयुष कुमार और गौतम कुमार ने दवा
वितरण का कार्य किया। स्वास्थ्य परीक्षण के क्रम में सी आर नी एफ पचरूखिया के असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार के साथ एस एम नेट (यूनिसेफ) के दोनो ब्लॉक मोबिलाइजेशन को-ऑडीनेटर मदनपुर प्रखंड के दीपक कुमार सिन्हा और सदर प्रखंड के श्याम किशोर ने सामुदायिक बैठक कर नियमित टीकाकरण एवं साफ-सफाई पर चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया।