औरंगाबाद: हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझरशरीफ गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दो पाटीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान दोनों तरफ चले लाठी डंडे में एक पक्ष से तीन तो दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मारपीट का मामला शांत हुआ और सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा में कराया गया और इस घटना की सूचना हसपुरा पुलिस को दी गई।
ढाई कट्ठा जमीन के लिए वर्षो से चल रहा विवाद: इधर प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला समेत चार घायलों को चिकित्सकों के द्वारा रेफर किए जाने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में एक पक्ष से श्री देवी, अरविंद कुमार एवं पवन कुमार तो दूसरे पक्ष से मनीष कुमार एवं ज्ञानचंद शामिल हैं। सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एक पक्ष के घायल मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ढाई कट्ठा की जमीन को लेकर दोनों पाटीदारों के बीच लड़ाई चल रही थी।
दूसरे पाटीदार ने घर मे घुसकर किया हमला: मनीष ने जानकारी दी कि जिस जमीन में वह अपने परिवार के साथ रहता है पाटीदार उसे अपना बताते हुए कई बार लड़ाई कर चुके है। इसको लेकर विवाद चल ही रहा था कि मंगलवार की शाम दूसरे पटीदार अरविंद कुमार अपने सहयोगियों के साथ लाठी डंडा लेकर घर पहुंचे और बात करते करते हमला बोल दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा थाना पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।