चिंतनीय : ढाई साल में औरंगाबाद की सड़कों ने लील ली 752 लोगों की जिंदगी, 676 हुए घायल

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में 11 बजे पूर्वाहन से जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की भौतिक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में श्री शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता, औरंगाबाद, श्री आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, श्री शैलेश कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्री विजयन्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी औरंगाबाद, मोटरयान निरीक्षक, औरंगाबाद, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद सड़क विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद, औरंगाबाद, दाउदनगर, नगर पंचायत, नबीनगर, रफीगंज, देव एवं बारूण के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आई0डी0टी0आर0 के प्रतिनिधि तथा रेड क्राॅस सोसाइटी, औरंगाबाद के सचिव उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Ad image

बैठक का एजेण्डा

1. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आँकडा का विशलेषण-
इस जिला में सड़क दुर्घटनाओं का आँकड़ा निम्न प्रकार है-
वर्ष- 2021 मुत्यु- 284, घायल- 336
वर्ष- 2022 मुत्यु- 302, घायल- 248
वर्ष- जून, 2023 तक मुत्यु- 166, घायल- 92

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए महाराणा प्रताप चैक, जसोईया मोड़ एवं महाराणा प्रताप चैक पर फ्लाई ओवर बनाने के संबंध में परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन इकाई- सासाराम द्वारा बताया गया कि फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसे 2024 तक पूर्ण करा दिया जायगा।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दो वर्ष के अन्दर NH.2 औरंगाबाद क्षेत्रान्तर्गत 10 स्थानों पर VUP (व्हीकल अंडर पास), 16 स्थानों पर PUP(पब्लिक अंडर पास) एवं 02 फलाईओभर का निर्माण प्रक्रियाधीन है। एनएच0-02, 139 पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर तीखा मोड़, घनी आबादी आदि का रेडियमयुक्त प्रतीक चिन्ह, जो स्पष्ट रूप से दूर से नजर आये संबंधी संकेतक चिन्ह लगाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

2. शनिवार हेलमेट एवं सीट बेल्ट विशेष जाँच अभियान-

यातायात नियमों के उल्लंघन के दौरान अप्रैल, 2023 में अबतक 16360833.00 रू0 शमन की राशि वसूली की गयी है।

3. ब्लैक स्पाॅट और उनके परिमार्जन की स्थिति-

वर्ष- 2020 से 2022 तक के तीन वर्षों के NHAI के द्वारा केन्द्रीय मापदंड के अनुरूप कुल 19 ब्लैक स्पाॅट तथा राजकीय मापदण्ड के अनुरूप कुल 39 ब्लैक स्पाॅट परिमार्जन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना को भेजा गया है।

04. महाविद्यालयों में रोड सेफ्टी एम्बेस्डर-

जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद से कैलेण्डर वर्ष- 2023 के लिये जिला अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में दो छात्र एवं दो छात्रा को सड़क सुरक्षा एम्बेस्डर एवं एक शिक्षक को नोडल नामित करते हुये सूची प्राप्त हो गयी है। जिसे IDTR प्रशिक्षित किया जायगा।

05. सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं मुआवजा की स्थिति-

हिट एण्ड रन से संबंधित मामले की अद्यतन स्थिति
1. 01.04.2022 के बाद से अभी तक प्राप्त आवेदन- 67
2. जिला पदाधिकारी स्तर से स्वीकृत आवेदन – 66
3. सामान्य बीमा परिषद, मुम्बई को भुगतान हेतु भेजे गये अभिलेख- 66

जाम की समस्या- शहर में रोड जाम की समस्या को देखते हुये नगर निकाय के अन्तर्गत सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया। ओवरब्रिज एवं रमेश चैक के आस-पास अनाधिकृत रूप से पार्किंग किये गये वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाकर शमन की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page