औरंगाबाद। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद में सप्ताहिक मैटलैब सॉफ्टवेयर की ऑन हैंड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।
यह ट्रेनिंग 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक महाविद्यालय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा आयोजन किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि पढ़ाई के बीच इस तरह के ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट के लिए काफी जरूरी होता है, यह सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग छात्रों के लिए कॉरपोरेट और कॉलेज लाइफ के बीच ब्रिज का काम करेगा। जिससे छात्र इंडस्ट्री में काम करने योग्य बन पाएंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत चौबे ने बताया कि इस ट्रेनिंग का मकसद छात्रों को प्लेसमेंट के लिए योग्य बनाना है।
इस मैटलैब सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में काफी उत्साहित हैं। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्राध्यापक डॉ शीलू कुमारी, प्रो. पिंकी कुमारी, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. इफ्तेखार आलम एवं प्रो. अमित केसरी हैं, जिन्हें इस ट्रेनिंग के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है।