व्यवहार न्यायालय के जिला विधिज्ञ संघ के केंद्रीय कक्ष में वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा,नही हुए न्यायिक कार्य 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के केंद्रीय कक्ष में वरीय अधिवक्ता अमरदेव सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि वे बेहद ही मृदु, व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। बताया कि अमरदेव बाबू आनंदपुरा के निवासी थे और वर्ष 1996 से ही विधि व्यवसाय से जुड़े हुए थे। शोकसभा में उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया गया। तत्पश्चात सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

शोकसभा में स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, कामता प्रसाद सिंह, नागेंद्र सिंह, परशुराम सिंह,नृपेश्वर सिंह देव, देवीनंदन सिंह, बागीश्वरी प्रसाद, वीरेंद्र दुबे, मनोज मिश्रा, यमुना प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, क्षितिज रंजन, अशोक कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राहुल ओझा, दीपक कुमार, शमशेर सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page