वक्फ बोर्ड औरंगाबाद के अध्यक्ष बने खान इमरोज,मो. फारूक को मिली सचिव की जिम्मेवारी

2 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड ने औरंगाबाद की 11 सदस्यीय कमिटी को भंग करते हुए नई कमिटी गठित की है। नई कमिटी में जिले के जाने माने समाजसेवी पठान टोली निवासी खान इमरोज को अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जबकि इस्लाम टोली निवासी मो. फारूक को सचिव बनाया गया है।

- Advertisement -
Ad image

बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार इनके अतिरिक्त अली नगर टिकरी रोड निवासी मो. शमीम को कोषाध्यक्ष तथा इस्लाम टोली झंडा मस्जिद निवासी मो. जमालुद्दीन, बराटपुर निवासी कैंसर नियाजी, अजमेर नगर निवासी हिज़ाकत हुसैन, नावाडीह निवासी(उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पीछे) नौशाद आलम, शाहगंज निवासी जियाउर रहमान, न्यू काजी मोहल्ला निवासी अख्तर अली,

कुरैशी मुहल्ला निवासी परवेज आलम, अली नगर कॉलोनी रोड नंबर-1, निवासी मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी को सदस्य बनाया गया है। खान इमरोज को वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शहर के गणमान्य, शिक्षाविद, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में शुमार लोगों की शुभकामनाएं लगातार प्राप्त हो रही है और सबों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ यह उम्मीद व्यक्त की है कि इनके नेतृत्व में वक्फ बोर्ड अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होगी। गौरतलब है कि श्री खान रोटरी क्लब, रेडक्रॉस एवं अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर काम किया है

- Advertisement -
KhabriChacha.in

और लोगों की निस्वार्थ सेवा की है। उन्होंने ने डेढ़ की प्रसिद्ध नेटवर्किंग मार्केट एडबल्यूपीएल से जुड़कर महज डेढ़ वर्षो में डायमंड रैंक हासिल किया और अपने साथ डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को जोड़कर उनकी दशा और दिशा बदल दी। श्री खान के नेतृत्व क्षमता, कार्यकुशलता एवं कर्तव्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए ही वक्फ बोर्ड ने उन्हे जिले का कमान सौंपा है।

श्री खान ने बताया कि जिस उम्मीद से प्रदेश नेतृत्व ने उन्हे यह जिम्मेवारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करूंगा तथा जिला वक्फ बोर्ड को एक अलग मुकाम तक पहुंचने का काम करूंगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page