विविध कोषांगों के कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में विविध कोषांगों के कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर निर्वाचन कार्य के सफल संचालन में कई कोषांग के कर्मी के रुप में उनका योगदान सराहनीय रहा है. जिलाधिकारी महोदय द्वार सभा का संबोधन कर सभी के कार्यों की सराहना की गई। निर्वाचन अवधि में आवंटित कार्यों को जिस कर्मठता, प्रतिबद्धता एवं कठिन परिश्रम से समय उनके द्वारा निष्पादित किए गए कार्यों का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय बताया गया। इसके साथ हीं उनके भविष्य में ऐसे ही कठिन परिश्रम एवं प्रतिबद्धता की अपेक्षा के साथ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला स्थापना उपसमाहर्ता इफ्तेखार अहमद, जिला भू–अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी , वरीय उपसमाहर्ता स्वेता प्रियदर्शी एवं अन्य गण उपस्थित रहें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page