औरंगाबाद।जिले में सोमवार को मगध विश्वविद्यालय का शाखा कार्यालय सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय परिसर में काम करने लगा है।विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही , विधायक आनंद शंकर और प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्षों से लंबित परीक्षाओं को नियमित किया जा रहा है और शैक्षणिक सत्रों को भी शीघ्र ही पूरी तरह नियमित कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी लंबित समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा । इससे छात्रों – अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी सुविधा होगी।
कुलपतिने सांसद के आग्रह पर सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय में दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू कराने की घोषणा की
सांसद सुशील कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नई शिक्षा नीति के तहत मातृभाषा को दिए जा रहे बढ़ावा की चर्चा की और कहा कि अब इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में भी की जाएगी । इसे हिंदी भाषी राज्यों के छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलेगा ।