इससे होने वाले फायदे के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को दी गई जानकारी
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड स्थित खरकनी पंचायत सरकार भवन में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणों के साथ साबुन से हाथ धुलाई की विधि हाथ धुलाई के फायदे एवं हाथ धोने का समय,जैसे खाना खाने से पहले,शौच करने के बाद ये सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।जिसमे D.C अजीत शरण, D.C MLE&MIS शशिकांत मुखिया लालसा कुमारी,सैनिटेशन सुपरवाइजर रामप्रवेश कुमार,सफाई कर्मी, एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर मुखिया ललिता कुमारी ने बताया कि बचपन में स्कूल में सिखाया जाता था, कि खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी बहुत सभी बातें बताई जाती थी।
धीरे-धीरे यह बातें हमारी अच्छी आदतों में शामिल हो गई,लेकिन आज भी कई लोग इनके प्रति जागरूक नहीं हैं। विश्व हाथ धुलाई दिवस का मुख्य उद्देश्य इस जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है।अतः उपस्थित लोगों से मुखिया के द्वारा इसे अपनाने की अपील की गई।