समय से ऋण चुकता करने पर सिविल होगा आपका बेहतर क्षेत्रीय प्रबंधक,कृष्णानंद अमिताभ
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।एसबीआई ने घर-घर केसीसी अभियान के अंतर्गत सदर प्रखंड के कर्मा भगवान पंचायत के विष्णुपुर गांव में संध्या शिविर के जरिए मेगा कैंप लगा कर किसानों को बैंक से मिलने वाले लाभ के बारे में बैंक अधिकारियों के द्वारा उपस्थित किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।जिसमें बताया गया कि यह योजना उन किसानों के लिए है जो की पीएम किसान से जुड़े हुए हैं और लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सभी किसानों को इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए अपने नजदीकी शाखा में जाकर इस योजना से जुड़े संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय स्टेट बैंक पूरी तरह से पारादर्शीता के साथ कार्य करती है तनिक भी समस्या होने पर सीधे शाखा से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।बिचौलियों के झांसे में कभी न आए क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जानकारी के अभाव में घर में पैसे की तंगी आने पर सेठ साहूकार के चक्कर में पड़कर अत्यधिक ब्याज पर रुपए लेते हैं और अत्यधिक ब्याज के बोझ तले दबते चले जाते हैं।
अतः उन्होंने किसानों से स्पष्ट रूप से कहा किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर सीधे शाखा से संपर्क करें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि समय से ऋण चुकता करने से सिविल आपका बेहतर होता है।और ऋण भी आपको भविष्य में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। उक्त अवसर पर एसबीआई मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिंन्हा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा की ओर से भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत संध्या शिविर के जरिए घर-घर केसीसी अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया है।
ताकि सभी लोगों को जानकारी मिल सके और जुड़ी योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हो सके इसके तहत किसान लाभ प्राप्त अपने जीवन में उन्नति कर सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्णानंद अमिताभ,मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिंन्हा , अभिषेक कुमार,ऋण अधिकारी अभिषेक झा, के अलावा सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।