औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित जम्होर थानांतर्गत मोक्षदायिनी पुनपुन एवं पुण्यदायिनी बटाने के संगम तट पर विष्णु धाम के प्रांगण में लाखों छठ व्रती श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य दिया।
विष्णु धाम के संगम घाट से लेकर अगल-बगल स्थित दर्जनों घाटों पर दोपहर बाद से श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना शुरू हुआ जो संध्या तक चलती रही।जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने घाटों का अवलोकन करते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में काफी अधिक भीड़ रही। सालों साल इस घाट पर भक्तों का भीड़ बढ़ता जा रहा है
लेकिन सरकार के स्तर से कोई सुविधा नहीं दी जाती है। मांग किया गया कि इस छठ घाट को सरकारी सुविधा प्राप्त किया जाए एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला को राजकीय मेला घोषित किया जाए। घाट पर जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में आरक्षी बल सुरक्षा में मुस्तैद दिखे।