तीन अभियुक्त गिरफ्तार एक बाइक जप्त
औरंगाबाद।पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खुदवां थाना काण्ड सं0-24/25, दि0-14.03.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब 30 ली0 एवं मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया। नगर थाना काण्ड सं0-175/25, दिनांक-14.03.2025
धारा 30 (क) / 45 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त रामध्यान यावद 2. अरूण यादव दोनों पिता किशुनदेव यादव सा0 राजवारी थाना नगर जिला औरंगाबाद को देशी 20 ली0 एवं विदेशी -29.7 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया। रिसियप थाना काण्ड सं0-27/25, दिनांक-14.03.25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त कलावती देव पति मनोज राम सा० नेवरा बिगहा थाना
रिसियप जिला औरंगाबाद को देशी शराब-15 ली० के साथ गिरफ्तार किया गया।ओबरा थाना काण्ड सं0-98/25, दिनांक-14.03.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब-75 ली0 बरामद किया
गया।बारूण थाना काण्ड सं0-131/25, दिनांक-14.03.2025 धारा 30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में देशी शराब 49.5 ली० बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ततो में रामध्यान यादव,अरुण यादव,कलावती देवी शामिल है।