औरंगाबाद।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रथ शनिवार को रफीगंज शहर के आर बी आर उच्च विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंची जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में देशवासियों के योगदान के लिए संकल्प दिलाया गया।
इस गारंटी वाली गाड़ी से आम जनता को सुकन्या समृद्धि, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,हर घर नल जल सौभाग्य योजना,आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य चलाई जा रही है योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित लोगों के बीच टी शर्ट,कैलेंडर, बुकलेट एवं पत्रक वितरण कर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। स्टेट बैंक के पदाधिकारियों द्वारा स्टेट बैंक के द्वारा चलाई जा रही 20 और 436 रु के दुर्घटना बीमा को लेकर जागरुक किया गया। एलडीएम ने सभी लोगों से अधिक से अधिक जनधन खाता खोलने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साव,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शहाब यहया,व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक अरविंद कुमार शौंडिक, वार्ड पार्षद नुरुल होदा खान,एल डी एम उपेन्द्र चतुर्वेदी, एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय से संजय कुमार, मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिंहा मनीष कुमार, वार्ड पार्षद मदन चौधरी,सेव डीसी आशुतोष कुमार, सीएसपी संचालक, सुधीर कुमार शर्मा, रविरंजन कुमार, आशीष कुमार, कमलेश कुमार, अमर कुमार, दिलीप कुमार,विधानसभा विस्तारक सुजीत कुमार,महामंत्री बाल गोविंद साहू,कृषी मौसम वैज्ञानिक अनुप चौबे, बड़ा बाबू पवन कुमार,अशोक प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, डॉ आर कुमार,आशुतोष बाबा, मनोज सिंह सहित काफी संख्या में जीविका दीदी एवं शहरवासी उपस्थित रहे।